ग्वालियर। शनि 18 फरवरी को मंगल के घनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, और 15 मार्च 2023 तक घनिष्ठा नक्षत्र में रहेंगे। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि इस नक्षत्र का स्वामी मंगल है और देवता वसु हैं। धनिष्ठा 27 नक्षत्रों में से 23वें स्थान पर आता है। ये नक्षत्र चार तारों से मिलकर बना हुआ है। शनि की चाल बेहद धीमी होने के कारण शनि एक राशि से दूसरी राशि में जानें पर लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं। वर्ष 2022 में शनि का राशि परिवर्तन 29 अप्रैल को मकर से कुंभ में होगा, लेकिन इससे पहले शनि देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। शनि वर्तमान समय में श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रवण नक्षत्र में शनि देव का गोचर बीते 22 जनवरी 2021 को हुआ था। शनि देव श्रवण नक्षत्र में 18 फरवरी 2022 तक रहेंगे।
मेषः इस राशि वालों को शनि के नक्षत्र में होने वाले बदलाव से लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। कार्यस्थल में आपके सभी काम अच्छे से पूरे होंगे, पदोन्नति के योग बनेंगे। घर परिवार के लोगों का हर काम में भरपूर साथ मिलेगा, नई नौकरी के अच्छे आफर आ सकते हैं।
वृषभः वृषभ राशि के जातकों के लिए ये समय बिल्कुल भी अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा है। कई कार्यों में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। भाग्य का साथ इस समय कम मिलेगा। हर काम में सावधानी बरतना होगी। कार्यस्थल पर आपकी इमेज को कोई खराब करने की कोशिश कर सकता है।
मिथुनः इस राशि साल के शुरुआती माह में मिथुन राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा, जोखिम भरे निवेश से बचना होगा और साथ ही सामाजिक स्तर पर बातचीत करते समय अति उत्साह में आने से भी बचना होगा।
कर्कः कर्क राशि वाले जातकों को नौकरी और व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। धन हानि के आसार दिखाई दे रहे हैं। कार्यस्थल पर आपकी इमेज कोई बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है। वरिष्ठ लोगों से मतभेद हो सकते हैं। जिससे आपका करियर और लाइफ प्रभावित होने के आसार रहेंगे। इस दौरान शांत रहें और अपने काम से काम रखें।
सिंहः इस राशि के जातकाें काे धन हानि होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। किसी भी काम में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। किए गए प्रयासों का संतोषजनक परिणाम नहीं मिल पाएगा। जिससे आप निराश रहेंगे। स्वास्थ्य भी चिंता का विषय बन सकता है। किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें। कोर्ट कचहरी के चक्कर लगने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
कन्याः जातकों को विद्या के क्षेत्र में शुभ फल मिलेंगे। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी और साथ ही रोग और तनाव से भी ग्रस्त रहने की संभावना बन रही है।
तुलाः जिन लोगों ने बीते समय में निवेश किया था, उनको लाभ मिल सकता है। माता के स्वास्थ्य में भी अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तुला राशि के कुछ लोग इस दौरान वाहन खरीद सकते हैं। पारिवारिक कारोबार करने वाले इस राशि के लोगों के लिए भी यह समय सुखद साबित होगा, लाभ मिलने की संभावना है।
वृश्चिकः इस राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर फायदेमंद साबित होगा। आर्थिक उन्नति मिलने की संभावना है। आय बढ़ने के योग बन रहे हैं, एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी। काम के चलते की जाने वाली यात्रा से धन लाभ होने के आसार रहेंगे।
धनुः इस राशि वाले जातकों के लिए इस साल शनिदेव उच्च फल प्रदायक ग्रह के रूप में साबित होंगे। शनिदेव इस साल धनु राशि के धन भाव में बैठे हैं और इस वजह से इस साल धनु लग्न के लोगों को धन के नए स्रोत मिलेंगे।
मकरः जातकाें के लिए ये समय काफी शुभ साबित होगा। मानसिक तनाव कम होंगे। करियर में अच्छी सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, भाग्य का हर काम में साथ मिलेगा।
कुंभः इस राशि वालों के लिए ये गोचर शुभ साबित होगा। नौकरी में आ रही अड़चन दूर हो जाएगी। कार्यस्थल में आपको लाभ प्राप्त करने के कई अवसर मिलेंगे। नया बिजनेस शुरू करने की सोच सकते हैं। व्यापार में किसी डील से अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो सकता है।
मीनः इस राशि के जातकों के लिए शनि देव लाभ भाव मे लाभेश होकर ही गोचरीय संचरण करते रहेंगे। ऐसे में मीन राशि के लोग अगर परिश्रम करेगे तो उन्हें उसके फल में संपूर्णता प्रदान होगी और लाभ मिलेगा।