भोपाल। आदमपुर छावनी के पास अर्जुन नगर की बंजारा बस्ती में नगर निगम के घटिया निर्माण की पोल खुल गई। मंगलवार दोपहर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा निर्माण कार्य देखने पहुंचे तो उखड़ता नया फर्श देखकर भड़क गए।
उन्होंने फर्श के प्लास्टर को हाथ से छुआ तो वह उखड़ने लगा। सीलिंग भी टूट रही थी और दरवाजों के कोने का प्लास्टर भी हाथ से छूने पर ही बिखर गया। नए बने मकानों में सीपेज भी इतना कि अंदर की दीवारें गीली नजर आ रही थीं।
नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने नगर निगम के सब इंजीनियर विकास मरकाम से कहा कि कितना खाओगे। ठेकेदार से इतनी दोस्ती करोगे। ये घर अगर तुमको दे दिए जाएं तो इनमें रहोगे? तुमको अलॉट करवा देते हैं, नगर निगम वालों को, रहोगे यहां? इस पर निगम अफसर बगलें झांकते नजर आए और उन्होंने सुधार कराने का भरोसा दिलवाया। अर्जुन नगर में नगर निगम ने ग्रामीण आवास योजना के तहत बंजारों को 70 वन बीएचके मकान बनाकर दिए हैं। पहले ये परिवार सरकारी जमीन पर टपरे बनाकर रहते थे।