ग्वालियर। सिरौल तिराहे पर चेकिंग के दौरान नशे की हालत में गुरुवार को भगवान सिंह कुशवाह को पुलिस ने पकड़ा। आरोपित पुलिस को पूर्व विधायक व भाजपा नेता मदन कुशवाह का भाई बताकर धमकाने लगा। सिरौल थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि भगवान सिंह कुशवाह के पुलिस से अभद्रता करने पर उनके खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के उपरांत भगवान सिंह कुशवाह को 70 हजार रुपये का मुचलका भरना पड़ा। इस संबंध में मदन कुशवाह से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
गैंगस्ट हरेंद्र राणा की पैरोल मंजूर हो गई है। पुलिस अधिकारियों के कानों तक यह बात पहुंचते ही पुलिस अलर्ट हो गई है। गैंगस्टर बिजौली का रहने वाला है। संबंधित थाने के अलावा मुरार थाने को भी उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। हरेंद्र राणा को क्राइम ब्रांच की टीम ने सचिन तेंदुलकर मार्ग पर एक निर्माणाधीन मल्टी में पैर में गोली मारकर पकड़ा था। गैंगस्टर के पंजाब व हरियाणा के अलावा मथुरा के गैंगस्टरों से नजदीकी संबंध हैं। एसडीओपी (बिजौली) रवि सोनेरा ने बताया कि वह पता करा रहे हैं कि हरेंद्र राणा जेल से बाहर आया कि नहीं।
बिजली कंपनी के नगर संभाग पूर्व ने मुरार क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। 100 घरों के अवैध तार हटाए। ये लोग ट्रांसफार्मर व लाइनों से तार डालकर बिजली जला रहे थे और कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे थे। खटीक मोहल्ला, भैरव कालोनी, हुरावली, आरके पुरम, जड़ेरुआ, बीडी कालोनी, शताब्दीपुरम आदि जगहों पर कार्रवाई की गई। ओम प्रकाश शर्मा, गजेंद्र सिंह भदौरिया, सुनीता भदौरिया, अशोक कुशवाह पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया। बिजली कंपनी की कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने कार्रवाई जारी रखी।