नेपाल के प्रधानमंत्री इस दिन करेंगे महाकाल दर्शन, अफसरों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री चार दिन की राजकीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। नेपाल के पीएम पहले इंदौर और फिर उज्जैन पहुचेंगे। यहां नेपाल के पीएम का महाकाल मंदिर में दर्शन करने का भी कार्यक्रम है। मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के बाद पीएम महाकाल लोक देखने भी जाएंगे।

जानकारी के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आगामी दो जून 2023 को उज्जैन भ्रमण पर आ सकते हैं, जिसको लेकर संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा महाकालेश्वर मंदिर परिसर एवं महाकाल लोक का भ्रमण कर व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

 

 

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल अवलोकन कर व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित महाकाल लोक रूट एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व्यवस्था का अवलोकन किया। अधिकारियों ने श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता भी देखी, साथ ही किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इस सम्बन्ध में भी संबंधितों को दिशा-निर्देश दिए। बताया जाता है कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का महाकाल लोक कैंडी द्वार पर प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा स्वागत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!