इंदौर। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन यानि जनता कर्फ्यू में इंसानों के साथ जानवरों को भी सजा भुगतना पड़ रही है। रविवार रात तो एडीएम पवन जैन ने एक युवक के साथ कुत्ते को भी जेल यात्रा पर भेज दिया। युवक कुत्ते सहित पुलिस कंट्रोल रुम के सामने पकड़ा गया था।
रविवार को पुलिस-प्रशासन और नगर निगम के अलग अलग दल सख्ती से जांच कर रहे थे। बगैर कारण घूमने वालों को पकड़ कर सिटी बस द्वारा अस्थाई जेल भेजा रहा था। रात करीब 8 बजे एडीएम पवन जैन ने एक बाइक सवार युवक को पकड़ा जो पालतू कुत्ते को लेकर जा रहा था।
बाहर निकलने का कारण पूछा तो युवक पहले कोई जवाब नहीं दे पाया। नाराज एडीएम ने कर्फ्यू उल्लंघन के तहत सिटी बस (जेल वाहन) में बैठा दिया और कहा इसे जेल ले जाओ। युवक गिड़गिड़ाया और बोला वह तो कुत्ते को वैक्सीन लगवाने गया था। हालांकि एडीएम ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और स्नेहलतागंज स्थित अस्थाई जेल पहुंचा दिया। एडीएम के मुताबिक कुछ देर बाद युवक को छोड़ दिया था।