मुरैना: जौरा-अलापुर से कैलारस के बीच रेलवे ट्रैक धंसने के कारण 19 सितंबर से प्रस्तावित मेमू ट्रेन का संचालन स्थगित कर दिया गया है। इस ट्रेन को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद शिव मंगल सिंह तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना था, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक की मिट्टी कई जगह से धंस गई, जिससे कार्यक्रम को टालना पड़ा।
ट्रैक धंसने से संचालन पर असर
रेलवे की ओर से तैयारियों के बावजूद, पहली ही बारिश में 13 किमी लंबे ब्रॉडगेज ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंस गई। जौरा और कैलारस के बीच ट्रैक के इस हिस्से पर ट्रेन का संचालन अब आगामी तारीख तक टाल दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से फिलहाल ट्रेन चलाने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है और स्थिति सामान्य होते ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
जनता को था मेमू ट्रेन का इंतजार
फरवरी में इस ब्रॉडगेज ट्रैक का निर्माण पूरा हो गया था, और स्पीड ट्रायल के बाद से ही स्थानीय लोग इस मेमू ट्रेन के संचालन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने ट्रैक की स्थिरता को प्रभावित कर दिया, जिससे रेल पटरियों के नीचे की मिट्टी खिसक गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आगे की योजना
एनसीआर जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है और रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बाद संचालन की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।