पुलिसकर्मी का धर्म हुआ भ्रष्ट ! कॉन्स्टेबल ने ऑर्डर किया वेज खाना, डिलीवर हुआ नॉन वेज

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पुलिसकर्मी ने स्विगी से वेज खाने का ऑर्डर किया, लेकिन उसे नॉन वेज खाना डिलीवर कर दिया गया। पता चलने पर पुलिसकर्मी ने कंपनी को शिकायत की है। कंपनी ने माफी भी मांग ली है, लेकिन पुलिसकर्मी ने अदालत में मामला दर्ज कराने की धमकी दी है .

डीआईजी ऑफिस में पदस्थ कॉन्स्टेबल सोनू शर्मा के साथ यह वाकया हुआ है। सोमवार को सोनू ने व्रत रखा था। ड्यूटी से घर लौटने के बाद उसने स्विगी से पनीर रोल का ऑर्डर किया। थोड़ी देर बाद डिलीवरी ब्वॉय ने खाना डिलीवर कर दिया और चला गया। उसके जाने के बाद कॉन्स्टेबल ने खाना शुरू किया तो उसे संदेह हुआ। देखने पर पता चला कि उसे पनीर की जगह चिकन रोल दे दिया गया। सोनू ने मुंह का खाना फेंक दिया और कंपनी को इसकी शिकायत की कंपनी ने उससे तुरंत ही माफी मांग ली, लेकिन सोनू का कहना है कि नॉन वेज खाने से उसका धर्म ्रष्ट हो गया औक वह मामले को लेकर कोर्ट में जाएगा।

https://twitter.com/Sonukaushik2013/status/1408423714752892934?s=20

कॉन्स्टेबल ने पहले उस रेस्टोरेंट में शिकायत की जहां से उसे खाना डिलीवर किया गया था। इसके बाद उसने स्विगी के ट्विटर हैंडल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली, लेकिन कॉन्स्टेबल का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद वह कोर्ट में इसकी शिकायत करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!