G-LDSFEPM48Y

पिस्टल अड़ाकर पेट्रोल पंप पर हुई लूट, घटना CCTV में कैद

देवास। देवास में रविवार देर रात बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों एक पेट्रोल पंप पर लूट को अंजाम दिया। दो युवक बाइक से उतरे, इनमें से एक ने पिस्टल निकाली और केबिन में घुस गया। एक बदमाश बाहर बाइक पर उनका इंतजार करता रहा। केबिन में बैठे कर्मचारी की गर्दन पर पिस्टल अड़ाई हैंड्स अप करा दिए। फिर हर तरफ चेकिंग करने लगे। कर्मचारी से मारपीट भी की। दो से तीन मिनट में 15 हजार रुपए, कर्मचारी का मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर तीनों बदमाश फरार हो गए। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दे शंकरगढ़ बायपास स्थित लक्की फ्यूल स्टेशन के कर्मचारी रोहित ठाकुर ने बताया कि रात के समय पेट्रोल पंप पर ज्यादा कैश नहीं रखते हैं। हर दिन यहां पर गार्ड सहित 3 से चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं। कर्मचारी की गर्दन पर पिस्टल देख पेट्रोल पंप पर मौजूद गार्ड भी बेबस थे। बदमाशों के जाते ही गार्ड ने इसकी सूचना पेट्रोल पंप मालिक को दी। जिसके बाद औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस में शिकायत की गई। औद्योगिक थाना पुलिस ने फरियादी रोहित ठाकुर की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!