सरपंच ने महिला के साथ थिरकने से मना किया, तो युवकों ने कर दिया ऐसा काम

छतरपुर। छतरपुर में डांसरों के साथ गानों पर थिरकते हुए हर्ष फायर और विवाद की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही मामला एक समारोह में सामने आया है। डांसरों ने साथ ठुमके लगाने और फायरिंग कर दहशत फैलाने का वीडियो सामने आया है। कुछ लोग कट्टा और बंदूक हवा में लहराते डांस कर फायर करते नजर आ रहे हैं।

 

छतरपुर में तमंचे पे डिस्को:सरपंच ने महिला डांसरों के साथ थिरकने से मना किया तो युवकों ने किया हवाई फायरिंग, कार में तोड़फोड़ भी की छतरपुर में डांसरों के साथ गानों पर थिरकते हुए हर्ष फायर और विवाद की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही मामला एक समारोह में सामने आया है। डांसरों ने साथ ठुमके लगाने और फायरिंग कर दहशत फैलाने का वीडियो सामने आया है। कुछ लोग कट्टा और बंदूक हवा में लहराते डांस कर फायर करते नजर आ रहे हैं।

 

 

युवकों को डांसरों के साथ डांस करने से मना करने पर तमंचा लेकर डांस कर रहे युवकों ने विवाद कर दिया। उन्होंने कुलवारा गांव निवासी पूर्व सरपंच संतोष राजपूत की कार में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित युवक ने थाना हरपालपुर में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

सोमवार रात अमां गांव में अर्जुन यादव के यहां चौक समारोह था, जिसमें ऑर्केस्ट्रा टीम आई हुई थी। गांव के दबंग सुगर यादव, भरत यादव, विक्रम यादव, शीलू यादव, रगु राजा, छोटू यादव, शीलू यादव ने महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाए और हवाई फायर किए। कुलवारा गांव निवासी पूर्व सरपंच संतोष राजपूत ने ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट कर उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। समारोह में हुई हवाई फायरिंग, मारपीट की सूचना डायल-100 को दी गई, लेकिन जब तक वह पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था। मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!