भोपाल। पेट्रोल डीजल के बाद अब महंगी बिजली बिल का झटका लग सकता है। मध्यप्रदेश सरकार बिजली बिल की दरों में इजाफे की तैयारी में हैं। जल्द ही सरकार इस पर फैसला ले सकती है। अगर महंगी बिजली बिल पर मुहर लगती है तो आम जनता को बड़ा झटका लगेगा।
बता दें कि विद्युत कंपनियों ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका लगाई है। दायर याचिका में वर्ष 2009 के बिजली नियमों में बदलाव कर सर्विस चार्ज बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि आयोग ने सर्विस चार्ज में 70 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव रखा है।
इस याचिका पर आयोग ने पांच जुलाई तक दावे-आपत्तियां मांगे हैं। जिस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विद्युत कंपनियों ने कई बार बिजली की दरों में इजाफे को लेकर सरकार से गुहार लगा चुकी है। वहीं अब फिर से याचिका लगाई है। अगर बिजली की दरों में इजाफा होता है तो आम आदमियों को महंगाई का डबल झटका लगेगा।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी का दौरा जारी है। पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद से लगातार कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। मध्यप्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में पेट्रोल के दाम 105 रुपए के करीब पहुंच चुके हैं। उपर से कोरोना ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है।