Wednesday, April 16, 2025

दुकान दुकान संचालक ने होटल में ले जाकर छात्रा के साथ किया रेप

ग्वालियर। ग्वालियर में 14 साल की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। यहां छात्रा के मोबाइल रिचार्ज कराने पर मोबाइल शॉप संचालक ने उसका नंबर ले लिया। कुछ दिन बातचीत के बाद दोस्ती हो गई। 23 सितंबर को छात्रा बाजार जा रही थी, तो उसका दोस्त रास्ते में मिला। उसने बाजार के लिए लिफ्ट दी। बाजार न ले जाते हुए करतार होटल लेकर पहुंचा। यहां छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने धमकाया कि किसी को कुछ बताया तो उसकी छोटी बहन के साथ भी ऐसा ही करेगा। इस कारण छात्रा चुप रही। रविवार को छात्रा ने मां को पूरी बात बताई। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

कंपू स्थित गुढ़ा गुढ़ी का नाका निवासी 14 वर्षीय बबली (बदला हुआ नाम) कंपू चौराहा स्थित एक शासकीय स्कूल में 9वीं की छात्रा है। छात्रा अक्सर मोबाइल कंपू स्थित मोबाइल शॉप पर रिचार्ज कराती थी। शॉप ऑनर शिवम तोमर ने मोबाइल रिचार्ज करते समय छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके छात्रा को कॉल करने लगा। कुछ दिन बातचीत हुई तो दोनों के बीच में दोस्ती फिर प्यार पनप गया। 23 सितंबर दोपहर 12 बजे छात्रा कुछ खरीदारी करने बाजार जा रही थी।

 

रास्ते में एक डेयरी के पास शिवम तोमर बाइक लेकर मिला। उसने छात्रा को बाजार तक लिफ्ट ऑफर की। छात्रा उसके साथ बैठ गई। इसके बाद शिवम बाजार न ले जाते हुए उसे करतार होटल ले गया। कुछ मिनट उसे बाहर खड़े रखा फिर आकर रूम नंबर 108 में ले गया। यहां उसने छात्रा के साथ जबरदस्ती की। छात्रा ने विरोध जताते हुए शोर मचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने मुंह दबाकर चुप करा दिया। इसके बाद शिवम ने रेप किया फिर छात्रा को उसके घर के बाहर छोड़कर भाग गया।

 

 

आरोपी शिवम ने छात्रा को धमकाया था कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे मार देगा। उसकी छोटी बहन के साथ भी ऐसी हरकत करेगा। जिस कारण छात्रा डर गई थी। उसका उदास चेहरा देखकर उसकी मां को अनहोनी की आशंका लगी, तो उन्होंने उससे पूछा तब छात्रा ने पूरी घटना बताई। फिर पीड़िता मां के साथ कंपू थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी कंपू रामनरेश यादव का कहना है कि नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!