G-LDSFEPM48Y

बाल बाल बची दुकानदार की जान, जूते में निकला 3 फीट लंबा सांप 

जबलपुर। कुंडली मारकर जूते में बैठे विषधर की तलाश में एक व्यापारी को दुकान का सामान बाहर निकालना पड़ा। कुशनेर पनागर स्थित जूते चप्पल की दुकान में करीब तीन दिन से सांप को लेकर दहशत फैली थी। व्यापारी ने सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने सांप की तलाश की। वह एक बोरे में भरे जूते में कुंडली मारे बैठा था।

सर्प विशेषज्ञ ने सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बताया जाता है कि फुटवेयर की दुकान में तीन दिन से लगातार सांप देखा जा रहा था। व्यापारी व दुकान के कर्मचारी परेशान थे। नजर आने के बाद सांप जूते चप्पलों के बीच घुस जाता, जिससे व्यापारी व कर्मचारी आशंकित थे। रेस्क्यू कर सांप के पकड़े जाने के बाद बाहर निकाला गया सामान दुकान में वापस रखा गया।

बरसात के मौसम में सांप निकलने व सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। खासकर ग्रामीण अंचलों में सर्पदंश से तमाम लोग जान गंवा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय मिश्रा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश के उपचार के लिए आवश्यक दवाएं व इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की घटना के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में न फंसकर अस्पताल में भर्ती होकर उपचार कराना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!