नई दिल्ली | 2021 चांदी का वायदा भाव 1.25 फीसद या 863 रुपए की भारी तेजी के साथ 69,980 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी घरेलू वायदा बाजार में इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने के भाव मे तेजी दिखने के साथ निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। MCX एक्सचेंज पर 5 अप्रैल, 2021 वायदा के सोने का भाव सोमवार सुबह 0.19 फीसद या 88 रुपए की बढ़त के साथ 47,406 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने की वैश्विक वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
चांदी के घरेलू वायदा भाव में भी सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली। MXC पर सोमवार सुबह 5 मार्च, । वहीं 5 मई, 2021 के वायदा के चांदी की कीमत फिलहाल 1.13 फीसद या 795 रुपए की तेजी के साथ 70,990 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दे रही है। वहीं, वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह चांदी का वायदा और हाजिर दोनों भाव तेजी दिखा रहा था