Saturday, April 19, 2025

इस जिले का सपूत दिखाएगा ये खतरनाक स्टंट,नौकरी छोड़ किया ये बड़ा काम

शिवपुरी। 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर शिवपुरी का सपूत सुनील कुशवाह भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेगा। सुनील भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहे हैं। उनका चयन बाइक स्टंट इवेंट के लिए देशभर से चुनी गई 150 जवानों की टीम में हुआ है। राजपथ पर अपने प्रदर्शन के दौरान डेयर डेविल टीम 11 फॉर्मेशन बनाएगी, जिनमें बॉर्डर मैन सैल्यूट, बार एक्सरसाइज, हिमालय का प्रहरी, पवन चक्की, लोटस और पिरामिड आदि शामिल हैं।

 

 

सुनील कुशवाह दिल्ली के राजपथ पर बाइक स्टंट करेंगे।पुलिस की नौकरी छोड़ बना सैनिक बड़ा लुहारपुरा निवासी सुनील कुशवाह बताते हैं कि ITBP में चयनित होने से पहले उनका सिलेक्शन MP पुलिस में बतौर कांस्टेबल हो चुका था, वहां उन्होंने कुछ महीने बिताए भी, लेकिन उन्हें फोर्स की जॉब ज्यादा चैलेंजिंग लगी। यही वजह रही कि उन्होंने ITBP की भर्ती दी और 2013 में सब इंस्पेक्टर के रूप में चयनित हुए। बचपन से स्पोर्ट्स से जुड़े होने के कारण यहां भी बाइक स्टंट आदि में हाथ आजमाया।

 

2018 में पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने सुनील के अनुसार वो हमेशा से लाइफ के हर मोड़ पर चैलेंज लेना चाहते हैं, क्योंकि चैलेंज से थोड़ा डर महसूस होता है और डर के बाद जो जीत मिलती है, उससे जीत का मजा दोगुना हो जाता है। यही जीत हमें सोल्जर बनाती है। सुनील के पिता हरि सिंह के अनुसार सुनील घर का सबसे छोटा बेटा है। घर में हमेशा से बिजनेस का माहौल रहा, क्योंकि वे खुद ट्रांसपोर्ट के व्यापार से जुड़े हैं और सुनील के दोनों बड़े भाई भी व्यापार करते हैं। घर के सबसे छोटे बेटे ने जब फोर्स जॉइन की तो अच्छा लगा, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका सबसे छोटा लाल ऐसा कमाल करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!