भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है। नतीजतन, कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को 24 घंटे के भीतर ही 843 मरीज बढ़ गए हैं। रविवार को 2317 मरीज मिले थे, जबकि सोमवार को 3160 नए मरीज सामने आए। इसके साथ-साथ अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी 541 हो गई है।
जानकारी के अनुसार बात दे प्रदेश के 52 में से 6 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में सोमवार को कोरोना के मरीज मिले हैं। सोमवार को ज्यादा मरीज मिलने की एक वजह यह भी है कि रविवार के मुकाबले सोमवार को 11 हजार सैंपल ज्यादा जांचे गए है। सोमवार को 79,000 सैंपल की जांच की गई है।
Recent Comments