तेज रफ्तार कार हाईवे पर हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकराई, 5 लोग हुए घायल

सतना। सतना से गुजरने वाली रीवा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को फिर यहां हादसा हो गया जहां एक तेज रफ्तार कार हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे से टकराकर हाइवे के नीचे पलट गई। हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें नजदीकी रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

 

हादसा जिले के रामपुर बाघेलान थाना की बेला चौकी अंतर्गत ग्राम रूहिया से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में आज सुबह हुआ। जहां रूहिया पैट्रोल पम्प के पास किआ कार क्रमांक एमएच 27 डीए 2662 तेज रफ्तार में थी और हाइवे के किनारे लगे 11 हजार विद्युत लाइन के खंभे से टकरा गई और पलटते हुए सड़क के नीचे जा धंसी। सूचना मिलते ही बेला चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नेशनल हाईवे प्रबंधन की एंबुलेंस 1033 की मदद से संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!