तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हवा में पलटते हुए बाइक सवारों पर गिरी, 2 की हुई मौत

जबलपुर। जबलपुर-रीवा राजमार्ग के धनगवा गांव में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर कई बार हवा में पलटते हुए बाइक सवारों पर जा गिरी। इसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई। कार में सवार में 5 लोगों को गंभीर चोट आई, जिन्हें की जबलपुर रेफर किया गया। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को पुलिस मर सूचना दी। महगवां ग्राम निवासी सूरज यादव (32) साल अपनी साथी मोनू कोल (22) साल के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एम.पी 20 एन.एन 5229 से गोशलपुर काम पर जा रहा था। जैसे ही वह धनगवा के पास पहुंचा तो दूसरे तरफ से आ रही कार एम.पी 20 सी.सी अचानक ही सामने से आ रही तेज रफ्तार से कार एमपी 220 सी.सी 1060 अनियंत्रित होकर पलटते हुए दूसरे तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवारों के ऊपर जा गिरी जिसकी चपेट में आने से सूरज और मोनू की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

इस भीषण हादसे में जहां बाइक सवारों दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही कार में सवार कार चालक सहित सुषमा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल और संजू अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल घायलों को बाहर निकाला और फिर 108 के माध्यम से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद सिहोरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर बाइक सवार दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा भिजवाया।

 

हादसा इतना भीषण था कि कार क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक भी चकनाचूर हो गई थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सिहोरा थाना पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया। कार चालक के खिलाफ धारा 279,337, 304 ए और 184 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!