21.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होने से डिवाइडर से टकराने के बाद ट्राले में घुसी, 2 की मौत

Must read

सागर। सागर में नेशनल हाईवे 44 पर ग्राम रजवांस के पास दिल्ली पासिंग तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई। कार हाईवे पर बने डिवाइडर से टकराकर बाजू से गुजर रहे ट्राले में जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।

 

पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बांदरी थाना क्षेत्र के रजवांस के पास मालथौन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार DL 09 CAG 4488 अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई है। ड्राइवर जब तक कार को संभाल पाता कार बाजू से निकल रहे ट्राले से भिड़ी। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और कार में सवार दो लोग अंदर ही फंस गए।

 

जानकारी के अनुसार बात दे दुर्घटना देख आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत मालथौन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आसिफ पुत्र अख्तर खान उम्र 31 साल और आफिस खान उम्र 32 साल निवासी मेरठ के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दी गई है। पुलिस ने शवों को मर्चुरी में रखवाया है। वहीं सड़क से दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटवाया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!