तेज रफ्तार वाहन ने तेंदुआ को मारी टक्कर, बीच सड़क पर ही तेंदुआ घायल

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा-पिपरिया मार्ग पर झिरपा के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी। जिससे तेंदुआ बुरी तरह से घायल हो गया तथा बीच सड़क पर बेसुध हालत में पड़ा रहा। घटना बुधवार की है, हालांकि कुछ देर बाद वह घिसटते हुए बफर जोन में जा पहुंचा और जंगल की तरफ चला गया। डीएफओ ईश्वर जरांडे ने बताया कि वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल घायल तेंदुए का रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है। तेंदुए को किस वाहन ने टक्कर मारी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं लग पाई है लेकिन वन विभाग की टीम लगातार अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

जिस जगह अज्ञात वाहन ने तेंदुए की टक्कर मारी है वह बफर जोन में आता है। ऐसे में लगातार बफर जोन के वन्य प्राणी रिहायशी इलाकों की तरफ पानी की तलाश में कूच कर रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं।

यहां पर यह बता दें कि पिछले दिनों एक बंदर भी यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया था। ऐसे में बफर जोन संबंधित क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर कोई नकेल नहीं कसी जा रही है, जो वन विभाग की एक नाकामी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!