भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष पैकेज का ऐलान करने जा रहे हैं। सुबह साढ़े 11 बजे कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे सकते हैं। बता दें कि इस योजना को सरकार ने 31 मार्च 2021 से लागू किया है। लेकिन अब इसका प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अस्थायी पदों को 2026 तक जारी रखने का प्रस्ताव, कोरोना काल में प्रभावित विक्रेताओं के लिए 60 करोड़ की राहत राशि का वितरण के आलवा बिजली की दरों में सब्सिडी को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। बता दें कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इन 6 प्रस्तावों के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार होगा। वहीं उम्मीद है कि शिवराज कैबिनेट में इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।