भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना (Corona) संक्रमण तेजी से बढऩे लगा है। हालात ये हैं कि पिछले एक पखवाड़े में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमित 22 प्रतिशत ज्यादा मिले हैं। इसकी एक प्रमुख वजह सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ होना और गाइडलाइन को दरकिनार करना है। यानी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है और स्वस्थ होने वाले कम हुए हैं।
ये भी पढ़े : युवक ने हवाई फायर कर मनाया बर्थडे, अब हवालात में
पिछले 11 दिन में आठ बार संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हुआ साथ ही अगर अगस्त में कोरोना से होने वाली मौतों का आकड़ा देखा तो वो 387 पंहुचा है। अब तक का यह पहला मौका है जब संक्रमण में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को अब तक के सबसे अधिक 1374 नए संक्रमित मिले। यही नहीं,10 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब संक्रमितों की संख्या 900 से कम रही हो। पिछले एक पखवाड़े में केवल दो बार ऐसा मौका आया, जब संक्रमितों की संख्या स्वस्थ हुए लोगों से कम रही। अगस्त महीने में यह स्थिति तीन बार बनी है।अगस्त में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड सबसे ज्यादा 387 मौत