छतरपुर। छतरपुर सीएमएचओ डॉ. विजय पथोरिया को छतरपुर विद्यार्थी परिषद द्वारा खुले आम धमकी देने का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग है।
जानकारी के अनुसार 15-20 युवक छतरपुर सीएमएचओ डॉ. विजय पथोरिया के पास पहुंचे और अभद्रता करने लगे। खुद को विद्यार्थी परिषद से जुड़ा बताया। उनका कहना था कि मरीज भटक रहे हैं, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर नदारद रहते हैं। लोगों को बाहर से दवाएं लाना पड़ रही हैं। हालांकि सीएमएचओ ने इससे इनकार कर दिया और स्वास्थ्य सेवाएं ठीक होने की बात कही।
डॉ. पथोरिया ने बताया कि कुछ लोग मेरे पास आए थे, और अभद्रता करने लगे। उनका कहना था कि तुम काम नहीं कर पाओगे, घर बैठ जाओ, देख लेंगे जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इस मामले में छतरपुर के चिकित्सक लामबंद हो रहे हैं और उक्त धमकाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं। और वहीं डॉक्टरों ने एकत्रित होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर युवक देवी सिंह पर कार्रवाई की मांग की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है, कार्रवाई ना होने पर सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की है।