सीधी। सीधी में टीचर के जलील करने पर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ताजा मामला सीधी जिले के गांव पड़खुरी 588 का है। आल्हा प्रजापति के 14 साल का बेटा अमित नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा 8 का छात्र था। उसने घर पर कल रात 2 जनवरी को फांसी लगा ली। दरअसल, अमित ने 19 दिसंबर को स्कूल में क्लास के एक छात्र का सामान चोरी कर लिया था। छात्र ने इसकी शिकायत टीचर अजीत पांडे से की। उसने जब अमित की जांच की, तो सामान उससे बरामद हुआ।
अजीत पांडे ने क्लास में दूसरे छात्रों के सामने अमित को बेइज्जत किया। इससे अमित के मन पर गहरा प्रभाव पड़ा। 20 दिसंबर को स्कूल ने चोरी की बात अमित के परिवार को बताई। उसके पापा स्कूल आए और 20 दिसंबर को ही अमित को घर ले गए। अमित की मां ने काफी समझाया कि गलतियां हो जाती हैं, तुम अपना मन खराब ना करो। लेकिन अमित छात्रों के सामने की गई बेइज्जती मन से निकाल नहीं पा रहा था। घटना के 14 दिन बाद अमित ने अपने घर पर फांसी लगा ली।
मृतक के पिता आल्हा प्रजापति ने बताया कि मेरे बेटे को नवोदय स्कूल के टीचर ने मारपीट की व गालियां दी थी। मेरा बेटा परेशान था, इसलिए उसने कल फांसी लगा ली है। अजीत पांडे ने बेटे को गाली दी थी। उसके बाद सभी बच्चों के सामने जलील किया, इसलिए वह परेशान था। 2 जनवरी को अपने घर गांव पड़खुरी 588 में फांसी लगा ली।
टीचर अजीत पांडे ने आरोपों पर बताया कि बच्चे को 19 दिसंबर को चोरी के आरोप में पकड़ा था। उस पर कुछ बच्चों ने चोरी का आरोप लगाया था। उसके बाद हमने उनके पेरेंट्स को बताया और समझाकर 20 दिसंबर को घर भेज दिया। अब बच्चे ने क्यों आत्महत्या की इसका पता नहीं है। पुलिस ने बताया कि बच्चे की लाश 2 जनवरी को उसके घर पर लटकती हुई मिली। उसके पास में एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। जांच जो भी सामने आएगा उस पर कार्रवाई करेंगे