डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले डिंडोरी में एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर कलेक्टर के पास पहुंचा और कलेक्टर से बदतमीजी करने लगा। इस दौरान जब सुरक्षाकर्मी ने शराबी शिक्षक को रोकने की कोशिश की तो भी वह नहीं माना और कलेक्टर के पास पहुंच गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल बताया जा रहा है कि शराबी शिक्षक अपनी शिकायक लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा था, उसका एडीएस रूका हुआ है, जिसे पास करने की शिकायत वह कलेक्टर से करना चाहता था। इस दौरान शराबी शिक्षक ने शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों पर काम के लिए पैसे लेने का आरोप भी लगाया और कहा कि आदिवासी जिले में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता। इस दौरान कलेक्टर ने काफी सहज तरीके से शिक्षक की बात सुनी और फिर उसे उसकी हरकत के लिए बिना कुछ कहे नजर अंदाज किया। खुद को कलेक्टर द्वारा नजरअंदाज होता देख शराबी शिक्षक ने कलेक्टर का हाथ पकड़कर अपनी बात कही।
वहीं इस दौरान शिक्षक ने खुद को आदिवासी बताया और कहा कि मैं आज प्रण कर के आया हूं कि डीएम को मारुंगा। हालांकि कलेक्टर ने शिक्षक के नशे में धुत होने के चलते उसपर किसी तरह का एक्शन नहीं लिया।
Recent Comments