الرئيسية प्रदेश टीचर ने अक्षर नहीं पढ़ने पर तमाचे जड़े, फिर कर दी छात्राओं...

टीचर ने अक्षर नहीं पढ़ने पर तमाचे जड़े, फिर कर दी छात्राओं की पिटाई

रतलाम। रतलाम में प्राइमरी स्कूल की छात्राओं को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया। टीचर ने छात्राओं को अक्षर पढ़ने के लिए पास बुलाया और तड़ातड़ थप्पड़ मारे। इनकी उम्र 8 से 9 साल है। क्लास में 12 से 15 छात्राएं दिखाई दे रही हैं। पिटाई के 2 वीडियो शुक्रवार को सामने आए हैं। इसके बाद अधिकारी, टीचर पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। इधर, टीचर का कहना है कि मैंने सोच-समझकर या किसी बदले की भावना से मारपीट नहीं की थी।

 

एक वीडियो 57 और दूसरा 32 सेकेंड का है। पिपलोदा के बीईओ शक्ति सिंह परिहार और बीआरसी विनोद शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिटाई कर रहा टीचर जावरा के समीप गांव मामटखेड़ा शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय का जेके मोगरा है। एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया, वीडियो कब का है, इसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद टीचर पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version