18.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

‘द केरल स्टोरी’ की टीम आई भोपाल, डायरेक्‍टर ने फिल्‍म को लेकर कही ये बड़ी बात

Must read

भोपाल। लव जिहाद और आतंकवाद पर केंद्रित हालिया रिलीज बहुचर्चित फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ की टीम मंगलवार को भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पहुंची और विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। इस दौरान फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन, प्रोड्यूसर विपुल शाह, लेखक सूर्यपाल सिंह, एवं अभिनेत्री अदा शर्मा ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े एवं फिल्म की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। यह विशेष सेशल संस्‍थान के सिनेमा अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।कार्यक्रम के दौरान फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन ने दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने इस फिल्म को ऐसी जगह पर पहुंचा दिया है कि इसने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा दो दशकों से चल रहा था, लेकिन किसी ने इस पर काम नहीं किया और न ही हिम्मत दिखाई। सेन ने कहा कि आज यह फिल्म भारत की आवाज़ बन चुकी है।
उन्होंने बताया कि फ़िल्म बनाने को लेकर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन पर होटल में अटैक हुआ, उन्हें भागना भी पड़ा। उन्होंने कहा कि आपकी तालियां ही, हमारे लिए आशीर्वाद है और यही असली पूंजी है।

फ़िल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा कि आप लोगों की वजह से ही आज ये फिल्म इस मुकाम पर पहुंची है। शाह ने कहा कि यह एक रियल स्टोरी है जो तीन लड़कियों की सच्ची कहानी पर बनाई गई है।

फिल्म के लेखक सूर्यपाल सिंह ने कहा कि वे मध्यप्रदेश के धार जिले से हैं और यह फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि सच्चाई है। सूर्यपाल ने कहा कि सच को, सच के जैसे कैसे प्रस्तुत किया जाए। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की, काफी पुस्तकों का अध्ययन किया।फ़िल्म अभिनेत्री सुश्री अदा शर्मा ने कहा कि फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। उन्होंने कहा की फ़िल्म की पूरी टीम से उन्हें काफ़ी सपोर्ट मिला। अदा ने कहा कि ये फ़िल्म आतंकवादियों के खिलाफ है, इसलिए उन्हें फिल्म से समस्या तो होगी ही। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सिनेमा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ पवित्र श्रीवास्तव ने किया। डीन अदाकमिक प्रो डॉ पी शशिकला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!