الرئيسية एमपी समाचार अजब चोर का गजब कारनामा, चोर ने ही बताया चोरी गई बाइक...

अजब चोर का गजब कारनामा, चोर ने ही बताया चोरी गई बाइक का पता

ग्वालियर। ग्वालियर में बाइक चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोरी गई बाइक का पता खुद चोर ने ही बताया। फरियादी, सिद्धार्थ शर्मा, ने अपनी बाइक की तलाश के लिए कई प्रयास किए, लेकिन पुलिस उसे ढूंढने में नाकाम रही। सिद्धार्थ की बाइक दिसंबर 2023 में जनकगंज थाना क्षेत्र के ऊदा जी की पायगा इलाके में स्थित उसके घर के बाहर से चोरी हुई थी। इस दौरान चोर के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन फिर भी पुलिस चोर को पकड़ने में असफल रही।

सिद्धार्थ शर्मा ने अपनी बाइक की खोज के लिए करीब 400 सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें उसे पता चला कि चोर थाटीपुर या नदी पार टाल इलाके में रह सकता है। हालांकि, इसके बावजूद पुलिस ने न तो बाइक को ढूंढा और न ही चोर को पकड़ा।

हाल ही में, सिद्धार्थ को आधी रात को चोर द्वारा एक नोट मिला, जिसमें बताया गया था कि अब उसे बाइक के पीछे नहीं भागना चाहिए और उसकी बाइक उत्तर प्रदेश के औरैया थाने की कोतवाली में खड़ी है। जब सिद्धार्थ ने औरैया जाकर कोतवाली में जांच की, तो सचमुच उसकी बाइक वहां खड़ी मिली। अब कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सिद्धार्थ को आठ महीने बाद अपनी खोई हुई बाइक फिर से मिल जाएगी। यह पूरी स्थिति चोर की मेहरबानी के कारण ही संभव हुई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version