الرئيسية एमपी समाचार चोर ने मुख्य दरवाजे की कुंडी पर रस्सी बांधकर, कार से चुराई...

चोर ने मुख्य दरवाजे की कुंडी पर रस्सी बांधकर, कार से चुराई बैटरी

ग्वालियर। मुख्य दरवाजे को रस्सी से बांधकर चोर कार की बैटरी चोरी कर रफूचक्कर हो गए। चोरी का पता चला तो कार मालिक ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज में चोर नजर आ गया। चोर ने इससे पहले उन्होंने छत से घर में दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम हो गए। जिसके बाद मकान मालिक सीसीटीवी फुटेज लेकर सिरोल थाने गए, लेकिन पुलिस ने एफआईआर करने से मना कर दिया।

पुलिस ने अभी तक नहीं किया मामला दर्ज…

मामला 6 सितंबर की रात का है जब 31 मॉडल टाउन सिरोल रोड निवासी विवेक दांतरे के घर में चोरों ने पीछे की छत से चढऩे का प्रयास किया। जब वह नाकाम हुए तो मकान के मुख्य दरवाजे पर रस्सी बाँधकर बाहर खड़ी अल्टो कार की बैटरी चोरी करके भाग गये। पीडि़त तीन दिन से वीडियो फुटेज के साथ सिरोल थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की। अब पीडि़त ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भेज दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version