छत पर सो रहा परिवार चोर चोरी कर-कर निकल गया घर में से

ग्वालियर।  उटीला गांव में चोराें ने दलबीर सिंह के घर पर धावा बाेल दिया। चाेर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को घर से एक लाख रुपये नगदी सहित 17 लाख रुपये के लगभग के गहने व अन्य सामान चोरी कर ले गए। दलबीर सिंह का परिवार गर्मी के कारण छत पर सो रहा था। इसलिए चोरों को नीचे के कमरों में चोरी करने का मौका मिल गया। उटीला थाना प्रभारी कुलदीप बर्गे ने बताया कि दलबीर सिंह के घर में चोरी हुई है। कितना माल चोरी हुआ हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।

उटीला गांव में निवास करने वाले दलबीर सिंह किसान हैं। उनके परिवार की गिनती गांव के संपन्न परिवार में होती है। सोमवार को गर्मी ज्यादा थी, इसी बीच कूलर भी खराब हो गया, इसलिए किसान का पूरा परिवार रात को छत पर सोने के लिए चला गया।

मंगलवार की सुबह दलबीर का परिवार सोकर उठा तो, कमरों का नक्शा ही बदला हुआ था। कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खाली थी। घर मेंं चोरी होने की सूचना उटीला थाना पुलिस को दी। पुलिस भी चोरी की पड़ताल करने के लिए गांव में पहुंच गई। दलबीर सिंह के यहां लाखों की चोरी होने से गांव के लोग स्तब्ध रह गए। चोर घर में से एक लाख रुपये सहित 17 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि पूरे परिवार के छत पर सोने के कारण चोरों को घर में चोरी करने का मौका मिल गया। पुलिस पड़ताल कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। उटीला थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!