Saturday, April 19, 2025

ASI की जेब पर चोरों ने किया हाथसाफ, जेब से 40 हजार किए पार

ग्वालियर। ग्वालियर में दवा लेने जा रहे सहायक उपनिरीक्षक की जेब से दो जेब कतरों ने 39 हजार 700 रुपए पार कर दिए। घटना का पता उस समय चला जब वह अस्पताल पहुंचा तो जेब कटी हुई थी और रुपए गायब थे। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पिछले तीन दिन में यह जेब कतरों ने यह चौथी वारदात को अंजाम दिया है।

तबियत खराब होने पर दवा लेने के लिए जा रहे मण्डी विभाग के एएसआई ओमप्रकाश पुत्र गौरीराम की जेब से दो जेबकटों ने 39 हजार 700 रुपए पार कर दिए। वारदात को अंजाम देने में जेबकटों को मात्र दस मिनट लगे और उसके तुरंत बाद ही वह भाग निकले। घटना का पता अस्पताल पहुंचने पर चला जब एएसआई ने जेब में हाथ डाला तो रुपए गायब थे और जेब कटी हुई मिली। इसका पता चलते ही वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की।

 

पुलिस पीडि़त को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची और वहां पर लगे सीसीटीवी चेक किए तो दोनों जेबकट जेब काटते नजर आए है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जेब कतारों की तलाश शुरू कर दी है। तीन दिन में जेब कतरों द्वारा यह चौथी वारदात है। तीन दिन पहले डबरा निवासी शिक्षक प्रदीप सक्सैना की जेब से नाका चंद्रबदनी पर पचास हजार पार किए गए थे। इसी तरह पड़ाव थाना क्षेत्र के होटल एम्बीयंस के सामने गुना निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव की जेब से साठ हजार रुपए और थाटीपुर इलाके में पवनसुत कॉलोनी निवासी राधेश्याम परिहार की जेब से 11 हजार रुपए जेब कतरों ने पार किए थे।

पुलिस की परेशानी यह है कि शहर में जेबकटी के लिए लोकल जेबकटों के साथ ही यूपी के मुरादाबाद तक से जेबकट गिरोह आता है और दो-तीन दिन में वारदातों को अंजाम देकर चला जाता है। पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जेबकटों की तलाश फुटेज के आधार पर की जा रही है। जल्द ही जेबकट गिरोह पुलिस के हाथ लग जाएगा। संजीव नयन शर्मा, टीआई झांसी रोड

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!