G-LDSFEPM48Y

चोरों ने महिला को बेहोश करके लूटा, सड़क किनारे छोड़ के भागे

मुरैना। मुरैनाअंबाह क्षेत्र के रतीराम का पुरा गांव के पास एक महिला बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़ी मिली। लोगों ने देखा तो आस-पास के लोगों से पूछा तो महिला की बहन जग्गा वहां पहुंची। महिला को 108 एम्बूलेंस की मदद से जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि महिला अर्चना तोमर, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी जग्गापुरा ग्वालियर स्थित अपनी बहन से मिलने गई थी। मंगलवार को वह वापस अपने गांव जग्गापुरा जा रही थी। रास्ते में कुछ लोगों ने उसे बेहोशी की दवा मिली कोई चीज खिला दी जिससे वह बेहोश हो गई।

बेहोशी की हालत में ही उन लुटेरों ने उसके कान के बाले तथा गले से सोने की चैन लूट ली। इसके साथ ही उसकी पायल व पर्स भी लूट कर ले गए। पर्स में कुछ रुपए रखे थे। महिला बिधवा है तथा उसके पति व बच्चे नहीं है। उसकी एक बहन रतीराम का पुरा में रहती है। उसे जैसे ही इस बात का पता लगा तो वह दौड़कर वहां पहुंची और अपनी बहन को एम्बूलेंस की मदद से मुरैना ले आई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!