G-LDSFEPM48Y

शादी में दूल्हा दुल्हन के सामने से पैसों से भरा बैग उड़ा ले गए चोर

ग्वालियर। ग्वालियर के झांसी रोड थानाक्षेत्र के संगम वाटिका मैरिज गार्डन से चोर जेवर-कैश से भरा बैग ले गया। दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो सेशन करा रहे हर्ष बंसल का बैग शातिर ने बड़ी होशियारी से उड़ा दिया। घटना के वक्त फोटो खिंचवाने की मुद्रा में एक नवयुवक स्टेज पर चढ़ा और वहां हर्ष बंसल जब दूल्हा दुल्हन के साथ खड़े हुए थे तभी उनके पीछे रखा बैग इस युवक ने गायब कर दिया ।

 

घटना के सीसीटीवी फुटेज में चोर बैग उठाकर मैरिज गार्डन से बाहर निकलता हुआ कैद हुआ है। चेहरे पर मास्क लगाने के कारण उसकी शक्ल साफ तौर पर नजर नहीं आ रही है। वह काले कपड़े पहने हुए है। उम्र लगभग 25 साल के आसपास बताई गई है। बैग में डेढ़ लाख रुपए नगद और 1 लाख रुपए की ज्वेलरी रखी हुई थी। जब हर्ष को दूल्हे की कुर्सी के पीछे रखा बैग नहीं दिखा तो उन्होंने आसपास उसकी तलाश की।

 

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

 

पूरा माजरा समझते ही उन्होंने चोरी की शिकायत अज्ञात नव युवक के खिलाफ दर्ज कराई है। पुलिस ने संगम वाटिका के सीसीटीवी कैमरों के अलावा आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू किया है। जिसमें वह संदिग्ध युवक के आने जाने की तस्वीरें कैद हुई हो। यह युवक किसके साथ किस गाड़ी में बैठ कर गया है पुलिस का पता लगा रही है। खास बात यह है कि पिछले एक पखवाड़े में ही शादी समारोह में आयोजित कार्यक्रमों में यह तीसरी घटना है जिसमें लाखों का माल उड़ाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!