G-LDSFEPM48Y

कांग्रेस विधायक से ठग बोला- आपकी 25 करोड़ की लॉटरी लगी है

छतरपुर। छतरपुर में एक विधायक की 25 करोड़ की लॉटरी लग जाने के बाद वह ठगी का शिकार होने से बच गए है। मामला छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी का है। बताया जाता है कि जब विधायक अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे तभी अचानक उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आती है और उन्हें इस कॉल के जरिये बताया जाता है कि उनकी 25 करोड़ की लॉटरी लगी है और वह भाग्यशाली है।

इसके बाद कॉल करने वाला ठग विधायक से उनका बैंक खाता आदि की जानकारी मांगने लगता है, जिसकी पूरी बात विधायक ने लोगों के मोबाइल फोन पर खुद बात करते हुए रिकॉर्ड कराई। इस दौरन ठग विधायक से अकाउंट में कुछ पैसे देकर अपने बाकी पैसे देने की बात कर रहा था। विधायक ने उस ठग को बातों बरगलाकर फोन रख दिया और ठगी से बच गए।

25 करोड़ की लॉटरी वाली लालची कॉल से विधायक तो ठगी व धोखाधड़ी का शिकार होते होते बच गए है और अब विधायक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही है। और विधायक ने लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी वाली कॉल से सावधान रहने की अपील की है। वहीं एसपी अमित सांघी ने शिकायत आने के बाद तत्काल कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!