ग्वालियर। ग्वालियर देशभर में ठगों का जाल फैलता ही जा रहा है। कभी एटीएम कार्ड ब्लॉक का झांसा देकर तो कभी किसी और नाम से ठग ठगी को अंजाम दे रहे है। ऐसे ही एक महिला इन ठगों का शिकार बन गई। ठग ने उसे KYC में लॉटरी निकलने का लालच दिया और उसके खाते से रकम पार कर दी। महिला को एहसास हुआ कि वह ठग चुकी है तो घर में कलह न हो इसके डर से उसने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। पति उसे अस्पताल भी लेकर गया लेकिन वह दम तोड चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
हजीरा थाना पुलिस के मुताबिक रामनगर लूटपुरा में रहने वाले सतीश तोमर की पत्नी सुमन तोमर ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सतीश ने बताया कि उसकी मृतक पत्नी के पास किसी ठग का फोन आया। ठग ने उससे कहा कि उसकी लॉटरी निकली है। इसके एवज में उससे दस्तावेज ले लिए। दस्तावेज हाथ आने के बाद ठग ने पत्नी के खाते से रकम निकाल ली। इसके बाद उस ठग ने अपना फोन बंद कर लिया। महिला ने उस ठग को कई बार फोन लगाया लेकिन फोन उठा नही। मृतक सुमन को लगा कि अब घरवालों को पता चलेगा तो नाराज होगे। वह मन ही मन घुटती रही। आखिरकार उसने गले में फांसी का फंदा बांधकर मौत को गले लगा लिया। घरवालों को पता चला तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन वह दम तोड चुकी थी।
महिला की सुसाइड की खबर लगते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहां महिला के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। जब पुलिस ने महिला के पति से बात की तो ठगी की बात सामने आई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।