मौसम ने फिर भी करवट, MP के इन जिलों में बारिश के आसार

भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में आये बदलाव के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई है, लेकिन कई जिलों में अब भी घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 28 जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना व्यक्त की है।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। गुना, रतलाम, शिवपुरी और छतरपुर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान ग्वालियर संभाग के जिलों में काफी बढ़ा, जबकि शेष संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। रीवा और सागर संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक एवं शेष संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तापमान रहा। सोमवार को किसी भी जिले के तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज नहीं किया गया। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 11°C धार, उमरिया, मलांजखण्ड (बालाघाट) और दतिया में दर्ज किया गया।

 

 

मौसम विभाग ने चंबल संभाग के जिलों, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया में हल्की बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों छतरपुर,निवाड़ी और टीकमगढ़ में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार व्यक्त किए हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!