الرئيسية एमपी समाचार मौसम ने दूसरे दिन भी ली करवट हल्की बूंदाबांदी और आंधी आने...

मौसम ने दूसरे दिन भी ली करवट हल्की बूंदाबांदी और आंधी आने आने की संभावना

weather

भोपाल | मध्यप्रदेश राजस्थान में मौसम बदलने और हवा का रुख उत्तरी होेने के कारण अभी गर्म हवा से राहत है। लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री गिरावट के साथ 38.5 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री गिरावट के साथ 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल से अंचल का मौसम बदलेगा। 14 से 16 अप्रैल तक ग्वालियर सहित अंचल में आंधी आने के साथ बूंदबांदी हो सकती है। हालांकि 10 के बाद तापमान फिर से बढ़ेगा। इससे गर्मी का अहसास लोग करेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version