Home प्रदेश तेज रफ्तार ट्रक का पहिया सर के ऊपर से गुजरा मौके पर...

तेज रफ्तार ट्रक का पहिया सर के ऊपर से गुजरा मौके पर ही हुई मौत

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने कुसमैली पेट्रोल पंप के सामने एक्टिवा सवार युवती को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरी तो उसे कुचलते हुए बस आगे निकल गई। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को आग लगा दी। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, वहीं, बस में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई।

 

 

खापाभाट में रहने वाली सोनम (22 साल) पिता घनश्याम बरखे अपनी सहेली को छोड़ने के लिए अपने दोपहिया वाहन से हिंदुस्तान लीवर इलाके में आई थी। वापस लौटते समय छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवती का सिर बस के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद धरमटेकड़ी और कुंडीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची।

 

गुस्साए लोग जब बस में आग लगा रहे थे, तब पुलिस सामने ही खड़ी थी। गनीमत रही कि इस दौरान सारी सवारियां बस से उतर चुकी थीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। मृत युवती खापाभाट के मरघट मोहल्ले में रहती है। बताया जा रहा है कि जिस फ्रेंड को छोड़ने वह आई थी, उसी ने युवती के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद वह आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों के साथ मिलकर बस को आग लगा दी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version