ग्वालियर। शहर में आज गुरुवार को जिला चिकित्सालय मुरार में ऑक्सीजन प्लांट व 20 बिस्तरीय आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) का लोकार्पण एवं सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य महकमे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने ही विभागीय मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी को ही भूल गए और कार्यक्रम के मंच के लिए बनाए गए बैनर पर ना तो मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी का फोटो था और ना ही उनका नाम बैनर पर कहीं लिखा गया था।
दरअसल शहर के जिला अस्पताल मुरार में आयोजित किया गया यह कार्यक्रम वैसे तो स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ा हुआ था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही देखिए कि वह खुद अपने ही विभागीय मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का फोटो और नाम मंच पर लगे बैनर पर लिखना ही भूल गए। मंच पर लगाए गए बैनर में मुख्य अतिथि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर प्रदेश के मंत्री, स्थानीय नेताओं के फोटो व स्थानीय विधायकों के नाम तो मौजूद थे। लेकिन विभागीय मंत्री के फोटो और नाम दोनों ही नदारद थे। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की जमकर किरकिरी हो रही है।