G-LDSFEPM48Y

युवक ने परिवार समेत खाया जहर, ये है पूरा मामला

भिंड। भिंड जिले के रहने वाले एक युवक ने आर्थिक तंगी के चलते परिवार समेत जहर खा लिया। घटना में युवक की पत्नी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को शख्स की पत्नी और उसके दो बच्चों के शव उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में स्थित घर पर पड़े मिले हैं। युवक पानीपुरी का ठेला लगाता है। फिलहाल पुलिस उसके आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। शुरुआती पूछताछ में युवक के आर्थिक तंगी से जूझने की बात सामने आ रही है, साथ ही कुछ लोगों का दावा है कि युवक तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसा था, जिसके चलते वह परेशान रहता था।

 

जानकारी के अनुसार मामला बलरामपुर में कोतवाली उतरौला के ग्राम लालगंज का है। युवक ने परिवार के साथ बुधवार सुबह जहर का सेवन किया था। जहर खाने वाले युवक का नाम मनटोला है, वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के बड़ोखरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, पानी पुरी का ठेला लगाने के लिए वह अपने बेटे-बेटी और पत्नी के साथ उतरौला में किराए का घर लेकर रहता है।

 

पुलिस ने मनटोला की पत्नी रेखा (38) व दोनों बच्चों लक्ष्मी (11) और कान्हा (8) के शवों को पीएम के लिए भेजा है। वहीं, युवक मनटोला का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि परिवार के अन्य लोगों ने अपनी मर्जी से जहर खाया था, या मनटोला ने उन्हें जबरदस्ती जहर खिलाया। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ोदरी गांव से मनटोला के परिजन बलरामपुर पहुंच रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!