नई दिल्ली। टेस्ला कार वर्ल्ड की एप्पल (Apple) है, जो अपनी यूनिक टेक्नोलॉजी और आविष्कारों के लिए पॉपुलर है। यही वजह है कि दुनियाभर में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना बहुत सी आंखें देखती हैं! लेकिन इसे खरीदना सबके बस की बात नहीं। क्योंकि कार की कीमत और उसके रख रखाव पर होने वाला खर्च सब अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं। हालांकि फिनलैंड में एक बंदा इस कार कंपनी की सर्विस से इतना निराश था कि उसने अपनी सेडान टेस्ला मॉडल एस को 30 किलो बारूद से उड़ा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
2013 टेस्ला मॉडल एस के मालिक Tuomas Katainen ने अपनी कीमती कार के साथ जो भी किया वह मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कंपनी की सेवा से निराश होकर किया। दरअसल, अपनी टेस्ला सेडान के साथ शानदार और बेहतरीन अनुभव जीने के बाद Tuomas की कार में कई मसले होने लगे थे। ऐसे में जब उनकी कार को टेस्ला सर्विस सेंटर में पहुंची तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनका अनुभव इतना दुखद होगा।
कार के सर्विस सेंटर जाने के महीने भर बाद कंपनी ने जब Tuomas को सूचना दी गई कि उनकी सेडान कार बिना सभी बैटरी को बदले ठीक नहीं होगी और इसका खर्च 22,480 डॉलर (17 लाख रुपये से अधिक) बताया गया, तो वह चौंक गए। क्योंकि गाड़ी 8 साल पुरानी हो चुकी थी और वो वारंटी में भी नहीं थी। इसलिए बैटरी बदलने के अलावा कार में दूसरे खर्च जुड़ने थे, जिससे निराश होकर टेस्ला कार के मालिक ने गाड़ी को 30 किलो बारूद से उड़ाने का फैसला किया।
इतना ही नहीं जब उन्होंने कार को बारूद से उड़ाया तो उन्होंने गाड़ी में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की गुड़िया भी रखी। 30 किलो विस्फोटक के साथ इतना जोरदार धमाका हुआ कि बमुश्किल से ही कार का कोई पुरजा मिला। हालांकि, कार ओनर गाड़ी के विस्फोट के परिणाम से काफी संतुष्ट नजर आया। उन्होंने कहा कि वो शायद दुनिया के पहले शख्स हैं जिन्होंने टेस्ला कार में विस्फोट किया।