दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत बिलवारी मोहल्ला में पीपल पे़ड़ के नीचे भगवान शिव जी के मंदिर में विराजमान शिव जी की मूर्ति तो़ड़े जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने पहुंचकर काफी विरोध जताया है। बताया गया है कि यहां पर अन्य समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा शिव जी की मूर्ति तो़ड़े जाने के बाद जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठनों एवं पुलिस को लगी तो तत्काल ही हिंदूवादी संगठन के विक्रांत गुप्ता नित्या प्यासी सहित सैक़ड़ों की तादाद में लोग वहां पर पहुंच गए और इस बात को आक्रोश जताते हुए तत्काल ही कार्रवाई की मांग की। जिस पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह सहित पुलिस बल व अधिकारी पहुंच गए। मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा था जिस कारण से पुलिस भी तत्काल सक्रिय हो गई और आरोपित मोनू शमशेर पुत्र शकील खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने पत्थर मारकर मूर्ति को तोड़ा है।
24 दिसंबर से होमगार्ड मैदान में बागेश्वरधाम सरकार के श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनाई जाएगी। कथा संयोजक विधायक अजय टंडन ने बताया है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम सरकार की श्रीराम कथा हेतु पधारने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। यह श्रीराम कथा 24 दिसम्बर से एक जनवरी 2023 तक स्थानीय होमगार्ड मैदान जबलपुर नाका में चलेगी। यह हम सबका सौभाग्य का विषय है जिनके दर्शनों एवं कथा सुनने के लिए लाखों लोग लालायित रहते हैं ऐसे सन्यासी महात्मा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज का श्रीराम कथा के लिए दमोह आगमन हो रहा है। कथा की व्यवस्थाओं की प्रारंभिक तैयारियां कथा संयोजक अजय टण्डन एवं बागेश्वर धाम शिष्य मण्डल द्वारा पूर्ण कर ली गई है। कथा स्थल होमगार्ड ग्राउंड पर हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था, पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। कथा प्रांगण में महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है, साथ ही बाहर से आये साधु संतों के भोजन एवं रूकने हेतु रामकुमार स्कूल में अलग से व्यवस्था की गई है। भव्य कलश यात्रा 24 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह नौ बजे से आशीर्वाद गार्डन से होते हुए बूंदाबहू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शहर के विभिन्ना मार्गो से होती हुई कथा स्थल होमगार्ड ग्रांउड पहुंचेगी।