नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के इटारसी में 35 साल की शादीशुदा महिला से रेप और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना 6 माह पुरानी मार्च 2022 की है। आरोपी द्वारा दी धमकी के कारण पीड़िता कुछ दिन तक डरकर चुप रहीं। फिर उसने हरदा और इटारसी थाने में शिकायत की। न्याय नहीं मिलने पर वह महिला थाना नर्मदापुरम पहुंची। जांच के बाद गुरुवार रात को आरोपी फिरोज पिता एमवाय खान (36) निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ। एफआईआर के बाद पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार किया।
वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई भी की गई है लेकिन कांग्रेस पार्टी के फजीहत हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने सब्जी वालों से मारपीट के चलते तीन कार्यकर्ताओं पार्टी से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण केरल के कोल्लम जिले से शुक्रवार को शुरू हुआ। इस यात्रा में केरल के विपक्ष के नेता वीडी सतीशन, महासचिव केसी वेणुगोपाल, भी शामिल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला की ससुराल बैतूल में है। महिला अपने पति से अलग हरदा में रहकर प्रायवेट जॉब कर रहीं है। वो दमा की पीड़िता है। वो हरदा में इलाज कराने के दौरान उसकी दोस्ती आबिदा नाम की महिला से हुई। दोस्ती गहरी हो गई और उनका घर आना जाना होने लगा। आबिदा ने उससे इटारसी के डाक्टर से इलाज कराने का कहा। मार्च 2022 में वह हरदा से इटारसी इलाज कराने आई। पीड़िता अपनी दोस्त आबिदा के घर पीपल मोहल्ला में रुकी। वहां आबिदा के भाई फिरोज ने पीड़िता से जबरदस्ती कर रेप किया। पीड़िता को उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वो जान से मार देगा। पीड़िता चुपचाप हरदा चली गई। फिर उसने आबिदा के परिवार वालों को भी घटना बताई। लेकिन उन्होंने उसे चुप रहने के लिए कहा। महिला थाना की SI वैशाली उईके ने बताया पीड़िता को आरोपी ने धमकी दी। पीड़िता ने हरदा और एक, दो थाने में शिकायत की। हमारे यहां भी उसने शिकायत कीं। जांच के बाद हमने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार किया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।