युवती को तीन साल लिव-इन रिलेशनशिप में रखकर युवक ने किया रेप

भोपाल। रातीबड़ पुलिस ने युवती की शिकायत पर डॉग फूड व्यापारी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर व्यापारी उसे तीन साल तक कोलार इलाके में लिव-इन-रिलेशन में रखा। अब शादी से मुकर रहा है। आरोपी ने पहली बार रातीबड़ इलाके के होटल हैप्पी में रेप किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय युवती मूलत: उज्जैन की रहने वाली है। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ कोलार इलाके में रहती है। प्राइवेट जॉब करती है। तीन साल पहले नेहरू नगर इलाके में डॉग फूड का व्यापार करने वाले अमन सैनी से उसकी दोस्ती हुई थी। तब युवती भी नेहरू नगर इलाके में रहती थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई और वे मिलने-जुलने लगे। सितंबर 2019 में अमन युवती को रातीबड़ इलाके के एक होटल में लेकर गया।

 

उसने जल्द ही शादी करने का झांसा देते हुए युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके कुछ दिनों बाद जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो अमन ने उससे लिव-इन रिलेशन में साथ रहने की बात कही। युवती ने यह सोचते हुए कि अमन जल्दी ही उससे शादी कर लेगा, उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहना स्वीकार कर लिया।

 

इस दौरान वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। युवती जब भी शादी करने की बात कहती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात टाल देता था। हालही में युवती शादी की बात पर अड़ गई तो अमन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही गाली-गलौज करने के बाद युवती से मारपीट भी की। इसके बाद युवती रातीबड़ थाने में जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!