Saturday, April 19, 2025

होटल ले जाकर युवक ने युवती से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल।भोपाल के पिपलानी इलाके में इंजीनियर छात्रा से होटल में रेप का मामला सामने आया है। छात्रा का कहना है कि साथ में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने उसके साथ गलत काम किया है। दोनों की दोस्ती पढ़ने के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बातदे टीआई अजय नायर ने बताया कि 19 साल की छात्रा निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही है। वह भोपाल में किराए का कमरा लेकर रहती है। इसी मोहल्ले में अभिषेक नाम का युवक रहता है। एक ही इलाके में रहने के कारण दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों साथ में पढ़ते भी हैं। बाद में प्रेम-प्रसंग में चलने लगा।

अक्टूबर 2021 में एक दिन अभिषेक छात्रा को घुमाने के बहाने निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित होटल लेमन-टी में ले गया। वहां पर उसने छात्रा के साथ ज्यादती की। छात्रा ने जब ज्यादती की शिकायत पुलिस से करने की बात कही, तो उसने उसे शादी करने का झांसा दे दिया। पिछले दिनों जब छात्रा ने शादी करने का दबाव डाला तो अभिषेक ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद छात्रा थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!