الرئيسيةएमपी समाचारघायल मां और भाई को ठेले पर एसपी ऑफिस लेकर पहुंचा युवक,...

घायल मां और भाई को ठेले पर एसपी ऑफिस लेकर पहुंचा युवक, पुलिस पर लगाए ये आरोप

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बीती रात एक युवक अपनी घायल मां और घायल भाई को हाथ ठेले पर बैठाकर पहुंचा और एसपी ऑफिस के सामने ढेरा डाल लिया। युवक ने सिरसोद थाना पुलिस पर उचित कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए हैं। युवक का कहना था कि मेरी मां और भाई पर जमीनी विवाद को लेकर प्राणघातक हमला बोला गया है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज नहीं कर रही है। एसपी ऑफिस के बाहर धरने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अजाक एसडीओपी दीपक तोमर ने मशक्कत के बाद समझाबुझा कर घायलों को फिर अस्पताल पहुचाया।

गौतरलब है की 24 मार्च को सिरसौद थाना क्षेत्र टोंका गांव की रहने वाली 60 साल धनो बाई जाटव और उसके बेटे कल्ला जाटव पर जमीनी विवाद को लेकर सिरनाम यादव और उसके तीनों बेटों ने हमला बोल दिया गया था। इस हमले कल्ला पर कुल्हाड़ी से हमला बोला गया था। दोनों मां बेटे को गंभीर चोटे आई थी साथ ही हाथ पैरों में फ्रेक्चर था। घायल मां बेटे का तभी से जिला अस्पताल में उपचार जारी है।।सिरसोद थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना लिया था हालांकि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा करने की बात कही थी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अंग-भंग की धाराओं में इजाफा भी कर लिया है। इसके बावजूद पीड़ित पक्ष आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कराने की बात परअड़े हुए हैं। टोंका गांव में दलित समाज के मां बेटे पर हुए प्राणघातक हमले के बाद दोषियों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कराने को लेकर भीम आर्मी भी एसपी ऑफिस पर एक अप्रैल को प्रदर्शन कर चुकी है।

भीम आर्मी मांग थी कि उक्त मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं का इजाफा किया जाए साथ आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इसके बाद बीती रात मुन्ना जाटव अपनी घायल मां और भाई को हाथ ठेले पर बैठा कर एसपी ऑफिस के सामने डेरा डालने जा पहुंचा।

टोंका गांव के रहने वाले मुन्ना जाटव ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है आरोपी आज 18 दिन बाद भी खुलेआम घूम रही है पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। 26 मार्च को जिला अस्पताल में आरोपी पक्ष के द्वारा मुझे भी जान से मारने की धमकी मिली थी थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!