युवक को जंजीरों से बांधकर पीटा, इतना मारा कि डंडा टूट गया 

उज्जैन। उज्जैन में एक युवक को जंजीर से लटकाकर पीटने का वीडियो सामने आया है। 23 सेकेंड के इस वीडियो में 2 लोग उसके पैर, पिंडली, जांघों और कमर पर डंडे मार रहे हैं। पीड़ित उनसे छोड़ देने की गुजार लगा रहा है। वो बार-बार कह रहा है- मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि जिसके साथ मारपीट हुई वह गांव छोड़कर चला गया है। यह वीडियो उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के सिजावता गांव का है। वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जाता है। आरोपी अर्जुन मोंगिया ने एक युवक पर खेत में पड़ी तलवार चोरी करने का आरोप लगाया था। फिर युवक को बोरिंग लिफ्टर मशीन की जंजीर से बांधकर लटका दिया। इसके बाद अर्जुन मोंगिया और संजय जाट ने डंडे से पीटा। पुलिस का कहना है कि आरोपी अर्जुन मोंगिया संजय ने 4 नवंबर को चोरी का आवेदन दिया था।

 

 

इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे ने बताया की मेरे संज्ञान में वीडियो आया है। इसकी जांच कर पुष्टि होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अब तक फरियादी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है युवक की पिटाई से पीड़ित दहशत में आ गया और गांव छोड़कर चला गया है। क्या कुछ चोरी हुआ और क्या आपस में रिश्तेदारी है, पता नहीं चल पाया है। युवक यहां मजदूरी करने आया था। वीडियो सामने आने के बाद एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। वीडियो में अर्जुन मोंगिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर बोरिंग लिफ्टर मशीन पर युवक को लटकाया। उसके हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद उसकी लाठी से बेरहमी से पिटाई की। पिटाई भी ऐसी की मानो कोई तालिबानी सजा दी जा रही हो। वीडियो में फरियादी बार-बार कहता दिख रहा है कि मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा। इसके बाद भी अर्जुन उसकी लगातार पिटाई करता है।

 

पिटाई के दौरान गांव के कुछ लोग पीड़ित को बचाने भी आते हैं, लेकिन आरोपी युवक सभी को भगा देता हैं। इसके बाद वह लगातार युवक के पैर और कमर पर डंडे मारता रहता है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक को पीटने के दौरान डंडा फट गया, लेकिन मारने वाला नहीं रुका।

वीडियो में अर्जुन मोंगिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर बोरिंग लिफ्टर मशीन पर युवक को लटकाया। उसके हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद उसकी लाठी से बेरहमी से पिटाई की। पिटाई भी ऐसी की मानो कोई तालिबानी सजा दी जा रही हो। वीडियो में फरियादी बार-बार कहता दिख रहा है कि मैं तेरा मामा हूं, मत मार, मैं मर जाऊंगा। इसके बाद भी अर्जुन उसकी लगातार पिटाई करता है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!