इंदौर। घर के बाहर खेल रही 8 साल की बच्ची से एक व्यक्ति ने झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। गनीमत रही कि एक महिला की नजर पड़ गई और उसने बच्ची को बचा लिया। सूचना फैलने के बाद हिंदू जागरण मंच के अनेक लोग वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़कर खजराना पुलिस के हवाले किया। बच्ची को कुछ जगह चोट आई है। कनाड़िया थाने में मासूम के परिजन ने अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज करवाया है।
हिंदू मंच के विनय शर्मा ने बताया कि दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी हिना कॉलोनी खजराना में रहने वाला शहरयार मिर्जा है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि वह शाम 6.30 बजे घर के बाहर खेल रही थी, तभी आलू-प्याज बेचने आया व्यक्ति उसे धमकाकर फिर मुंह दबाकर कुछ ही दूर स्थित झाड़ियों में ले गया। इसी दौरान एक महिला की नजर बच्ची पर पड़ गई तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुन आरोपी भागने लगा तो वहां इकट्ठा हुए लोग आरोपी को पकड़कर थाने ले गए।
Recent Comments