الرئيسية प्रदेश छोटे भाई ने की बड़े भाई की डंडे से पीटकर हत्या, ये...

छोटे भाई ने की बड़े भाई की डंडे से पीटकर हत्या, ये है पूरा मामला

इंदौर। इंदौर के तिलक नगर क्षेत्र में पुलिस ने बड़े भाई के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि बड़े भाई की हत्या छोटे भाई ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी थी। छोटे भाई की शिकायत थी कि माँ बड़े भाई को अधिक प्यार करती है। इसके चलते उसने सगे बड़े भाई को डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना 8 जुलाई की है। पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। दोनों भाई पेशे से मजदूर हैं।

 

थाना प्रभारी मंजू यादव के अनुसार 8 जुलाई को सूचना मिलि थी कि थाना क्षेत्र पिपलियाहाना कांकड़ के एक मैदान में अज्ञात व्यक्ति का शव मिल है। जिसकी शिनाख्त इलाके में रहने वाले भवानी कैथवास (35) पिता राजाराम में रूप में हुई थी। घटना के बाद शव को जब पीएम के लिए भेजा गया। शव पर चोट के निशान से पुलिस कई एंगल पर काम कर रही थी। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को जब छोटे भाई प्रदीप पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की। तब छोटे भाई ने अपने भवानी की पीट-पीटकर हत्य करना कबूल किया।

 

जानकारी के अनुसार बात दे आरोपी ने कबूला माँ बड़े भाई को करती थी ज्यादा प्यार आरोपी प्रदीप का हत्या करने का कारण भी चौंकाने वालाथा। प्रदीप ने पुलिस को बताया की बचपन से माँ बड़े भाई को अधिक प्यार करती थी। जिस कारण उसने बाद बड़े भाई को डंडे से पीट कर मार डाला। हत्या

error: Content is protected !!
Exit mobile version