ग्वालियर। ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली बारहवीं की छात्रा को परेशान करने उसका दोस्त स्कूल तक पहुंच गया। इस लड़की की विजय कांकर नामक युवक से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे से इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया के साधन से जुड़े हुए थे। लेकिन इस लड़की को नहीं पता था कि उसका कथित दोस्त उसके सेंट्रल स्कूल भी पहुंच जाएगा। यहां विजय कांकर नामक युवक ने लड़की से बात कर उसका हाथ थाम लिया और अपने साथ चलने की जिद करने लगा। लड़की विजय को स्कूल में देखकर अचरज में पड़ गई उसने अपने मित्र को वहां से तुरंत चले जाने को कहा लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा। इतने में स्कूल की एक शिक्षिका वहां आ पहुंची और उन्होंने किसी तरह से युवक को वहां से भगाया।
लेकिन लड़की को युवक द्वारा परेशान करना जारी रहा। आखिरकार इस लड़की ने अपने घर वालों को विजय की हरकत के बारे में बताया। उन्होंने पुलिस में विजय की शिकायत दर्ज कराई। 17 साल की इस नाबालिग छात्रा को इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया था। महाराजपुरा इलाके में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की दोस्ती करीब 6 महीने पहले। विजय नाम के लड़के से हुई थी। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के दौरान दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर शेयर किए। लड़की और विवेक के बीच दोस्तों की तरह बात होने लगी। 5 जुलाई को विवेक महाराजपुरा स्थित इस नाबालिग के स्कूल में घुस गया। स्कूल में विजय नाबालिग छात्रा से अपने साथ चलने की जिद करने लगा। जब छात्रा ने मना कर दिया तो विजय ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जब छात्रा ने चीख-पुकार मच आई तो वहां स्कूल की टीचरों ने पहुंचकर विवेक को भगा दिया। डरी सहमी छात्रा घर पहुंची और लेकिन उसने अपने घर वालों को यह बात नहीं बताई। दरअसल छात्रा के पिता सीआरपीएफ में तैनात है जो ग्वालियर से बाहर रहते हैं यही वजह की डर की वजह से छात्रा चुप रही।
लेकिन इस घटना के बाद भी जब विवेक ने लगातार छात्रा को परेशान करना जारी रखा। आखिर में आज छात्रा परिजनों के साथ महाराजपुरा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी विवेक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।