Saturday, April 19, 2025

ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक को घर के दरवाजे पर बुलाकर युवकों ने मारी गोली

ग्वालियर। ग्वालियर में एक ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने वाले ने पहले मृतक को दरवाजे पर बुलाया फिर बातचीत करने के बाद गोली मार दी। घटना गेंडेवाली सड़क की है। घायल को साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।इस सनसनीखेज हत्या से दहशत का माहौल है। पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक जगह बदमाश भागते हुए कैद हुए हैं। एक हमलावर की पहचान बॉबी खान के रूप में हुई है। पुलिस पता लगा रही है कि मृतक और हमलावरों के बीच क्या विवाद था।

वही शहर के गेंडे वाली सड़क पर रहने वाले 45 वर्षीय आजिम खान पेशे से ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक हैं। रविवार रात को आजिम को उनके घर बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने बात करने के बहाने बाहर बुलाया। आजिम को बदमाश बात करते करते घर से कुछ दूरी पर ले गए। तभी बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए आजिम को गोली मार दी। गोली लगते ही आजिम खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग और परिवार के लोग बाहर निकले। जिसे देख बदमाश वहां से भाग निकले। परिजन आनन-फानन में आजिम को जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक आजिम की कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी चल रही थी जिसे लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल परिजन ने पुलिस को कुछ भी बताने से चुप्पी साध ली है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अभी एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश बाइक पर सवार होकर भागते हुए दिखे हैं। पुलिस इसी आधार पर हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है। एक आरोपी बॉबी खान का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

मृतक के रिश्तेदार आरिफ खान घर में बैठकर टीवी देख रहा था तभी गोली की आवाज सुनाई दी बाहर निकल कर देखा तो आज हम को गोली लगी हुई थी बदमाश भाग रहे थे उनका पीछा भी किया लेकिन भाग निकले। उनको अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कारण क्या था पता नहीं कार्रवाई चाहते हैं।इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदौरिया का कहना है कि एक युवक की घर के बाहर बुलाकर दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!